कासगंज: घूरे के ढेर से उठी चिंगारी से रिहायशी झोपड़ी जलकर राख

कासगंज: घूरे के ढेर से उठी चिंगारी से रिहायशी झोपड़ी जलकर राख

कासगंज, अमृत विचार। घूरे से ढेर से उठी चिंगारी से एक गरीब की रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्त के बाद स्वयं आग पर काबू पा लिया, तब तक झोपड़ी में रखी 61 हजार की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर स्वाह हो गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सोरों विकास खंड क्षेत्र के गांव नौरथा में रविवार की सुबह अचानक मौहर सिंह पुत्र मनोहर सिंह की झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने सूचना फायर ब्रिग्रेड की टीम को दी, लेकिन नंबर व्यस्त होने के कारण सूचना दमकल कर्मियों तक नहीं पहुंच सकी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया। मौहर सिंह ने बताया उनकी झोपड़ी में रखी 61 हजार रूपए की नकदी सहित ओढने बिछाने और पहनने के कपड़े जलने के अलावा अन्य घरेलू सामान जलकर स्वाह हो गया।

ग्राम प्रधान पति विजेंद्र सिंह यादव ने अग्निकांड की जानकारी तहसील प्रशासन को दी। तहसील प्रशासन ने लेखपाल को भेजकर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट  तहसील प्रशासन को प्रेषित की है। मौहर सिंह ने बताया इस अग्निकांड की घटना में उनका करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।