प्रयागराज : परिसर का माहौल खराब करने वाले अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध

अमृत विचार, प्रयागराज । बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष जय नारायण पांडेय ने एक पत्र के माध्यम से अधिवक्ताओं से विनम्र अनुरोध किया है कि अधिवक्ता आपसी सामंजस्य बनाकर जिला प्रशासन व पुलिस से मिलकर ऐसे व्यक्तियों को न्यायालय परिसर से बाहर करें, जो परिसर का माहौल खराब कर रहे हैं, जिससे अधिवक्ताओं की छवि समाज में धूमिल ना हो सके और अधिवक्ताओं पर आम जनमानस का विश्वास बना रहे।
उपाध्यक्ष ने अपने पत्र में आगे कहा कि उनके संज्ञान में ऐसी गतिविधियां आई हैं कि कुछ व्यक्ति जो अधिवक्ताओं के वेश में (काला कोट व बैंड) घूमते हैं, लेकिन अधिवक्ता के रूप में राज्य बार काउंसिल से पंजीकृत भी नहीं है। ऐसे व्यक्ति न्यायालय परिसर में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं और अधिवक्ताओं की छवि को भी धूमिल करते हैं। वह न्यायालय परिसर का माहौल भी खराब करते हैं तथा अधिवक्ताओं के चेंबर या उनके स्थान पर कब्जा करने की कोशिश भी करते हैं।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : भक्तों को संसार सागर से मुक्ति का बताया मार्ग, श्रीमद् देवी भागवत कथा का समापन