कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख

कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख

रायपुर। कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। देवराज पटेल की बाइक को आज तेज रफ्तार ट्रक ने लाभांडी के पास टक्कर मार दी, जिससे यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत हो गई। उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर हैं। यूट्यूब पर भी उनके लाखों सब्सक्राइबर हैं। वे ज्यादातर कॉमेडी वीडियो बनाते थे। फेमस यूट्यूबर भुवन बाम के साथ भी देवराज पटेल ने ढिंढोरा वेबसीरीज में काम किया था। देवराज  'भाई दिल से बुरा लगता है' वाले वीडियोज से फेमस हुए थे।

सीएम भूपेश बघेल ने उनकी मौत को लेकर ट्वीट किया कहा कि दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए।  इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है।  ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति।"

यह भी पढ़ें- दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्री आसानी से जमा करा सकेंगे सामान, डायल ने शुरू की एसबीडी सुविधा