बरेली: लालफाटक ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाइट न लगाने पर सेतु निगम अफसर तलब
स्ट्रीट लाइट लगाने से पहले पूछ रहे हैं, कौन उठाएगा रखरखाव और बिजली का बिल भरने की जिम्मेदारी

बरेली, अमृत विचार। पहले तो लाल फाटक ओवरब्रिज बनने में ही कई साल लग गए, अब कई महीनों से सेतु निगम के अफसर पुल पर स्ट्रीट लाइट लगाने का 22 लाख का बजट दबाकर बैठे हुए हैं। स्ट्रीट लाइट न लगवाने का बहाना यह है कि पहले यह बताया जाए कि लाइटों के रखरखाव और बिजली के बिल के भुगतान की जिम्मेदारी कौन उठाएगा। कई बार निर्देशों के बावजूद पुल पर स्ट्रीट लाइट न लगाने पर अब डीएम ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को सेतु निगम के अफसरों को तलब किया है।
लाल फाटक पुल पर कई महीने पहले आवाजाही शुरू हो चुकी है लेकिन अब तक यह पुल अंधेरे में डूबा हुआ है। रात के समय में पुल पर गुजरते समय लोगोंं को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। यह मुद्दा कई बार सरकारी बैठकों में उठ चुका है लेकिन फिर भी सेतु निगम ने अब तक पुल पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगवाई हैं। स्ट्रीट लाइट न लगाने के सवाल पर सेतु निगम के अफसर हर बार तर्क देते रहे कि पहले यह जिम्मेदारी तय की जाए कि लाइटों का रखरखाव करने के साथ बिजली का बिल कौन भरेगा।
बता दें कि लाल फाटक ओवरब्रिज के 97 करोड़ के कुल बजट में स्ट्रीट लाइट लगाने का 22 लाख का भी बजट शामिल था। सेतु निगम के अफसरों ने इसके बावजूद अब तक पुल पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए टेंडर तक नहीं निकाला है। पिछले दिनों एक बैठक में यह मामला उछलने पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने लाइटों की मरम्मत और बिल के भुगतान का मसला हल कराने का निर्देश डीएम और सीडीओ को दिया था। अब डीएम ने सेतु निगम के अफसरों को सोमवार को तलब किया है।
बिल के भुगतान की जिम्मेदारी तय न होने से स्ट्रीट लाइट लगने में देरी हो रही है। इस बारे में ग्राम पंचायत और जिला पंचायत दोनों को कहा गया है। सीडीओ को डीएम के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है- सौम्या अग्रवाल, कमिश्नर।
सेतु निगम पहले लाइटें लगवाए, फिर हम बताएंगे कि किसे जिम्मेदारी उठानी है। यह तय करना उनका काम नहीं है। अब तक टेंडर नहीं निकाला है। सोमवार को बुलाकर पूछेंगे कि स्ट्रीट लाइट क्यों नहीं लगा रहे हैं। वैसे भी बहुत ज्यादा बिल नहीं आएगा, कुछ ही लाइटें तो जलनी हैं- शिवाकांत द्विवेदी, डीएम।
ये भी पढ़ें- सावन में कांवड़ियों को लेकर GRP ने शुरू की तैयारी, बरेली जंक्शन और रामगंगा पुल पर रहेगी अतिरिक्त सुरक्षा