सावन में कांवड़ियों को लेकर GRP ने शुरू की तैयारी, बरेली जंक्शन और रामगंगा पुल पर रहेगी अतिरिक्त सुरक्षा

बरेली, अमृत विचार। सावन में कांवडियों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बरेली जंक्शन और रामगंगा पुल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाया जाएगा। वहीं कछला और हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में भी सुरक्षा को लेकर खाका खींचा जा रहा है।
सावन में बरेली जंक्शन होकर बड़ी संख्या में कांवड़िये गुजरते हैं। जिसको लेकर जीआरपी ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेलवे जंक्शन से लेकर ट्रेनों तक सभी स्थानों पर निगरानी की जाएगी। हरिद्वार और कछला से आने-जाने वाली ट्रेनों पर खास निगरानी की जाएगी।
बरेली जंक्शन से हरिद्वार आने-जाने वाली छह ट्रेनों और जंक्शन से कछला की ओर से आने-जाने वाली 12 ट्रेनों पर दो-दो जीआरपी के जवान अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे। रामगंगा और बरेली जंक्शन पर अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने बताया कावंड़ियों की सुरक्षा को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। सादा कपड़ों में भी जवानों को तैनात किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: बीजेपी ने मनाया 'काला दिवस', आपातकाल पीड़ितों को किया सम्मानित