मुरादाबाद : उमस भरी गर्मी ने किया बेहाल, बारिश न होने से हाहाकार

हर तरफ बस गर्मी की चर्चा, न घर में चैन न बाहर सुकून

मुरादाबाद : उमस भरी गर्मी ने किया बेहाल, बारिश न होने से हाहाकार

मुरादाबाद, अमृत विचार। उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। हर तरफ बस गर्मी की ही चर्चा है। न घर में चैन है न बाहर सुकून। बारिश न होने से हाहाकार मचा है। कूलर, पंखे सब बेकार साबित हो रहे हैं। पसीने से तर बतर लोग इंद्रदेव से बारिश की मनुहार कर रहे हैं। बादल लगकर छंट जाने से लोग निराश हैं।

इस साल जून की गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी से जनजीवन बेपटरी है। न घर में चैन है और न बाहर सुकून। एसी को छोड़ दिया जाए तो कूलर, पंखे सब बेदम साबित हो रहे हैं। गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती दाद में खाज का काम कर रही है। दिन हो रात हर समय बिजली गुल होने से एसी की कूलिंग भी निरर्थक हो रही है। जिससे लोग कभी घर के अंदर तो कभी बाहर बेचैन होकर घूम रहे हैं। 

दिन में कई बार नहाकर लोग गर्मी और उमस से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। गुरुवार की रात में कई घंटे पावर कट से कई घरों में इन्वर्टर की बैटरी डिस्चार्ज होने से रात भर लोग बेचैन रहे। गर्मी में लो वोल्टेज की समस्या से लोग चिड़चिड़े हो रहे हैं। नींद न आने का असर अगले दिन उनके कार्य व्यवहार पर दिख रहा है।

शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता न्यूनतम 37 और अधिकतम 55 प्रतिशत होने से उमस बढ़ी। उत्तर पश्चिम दिशा से 9 घंटे की गति से हवा चली। लेकिन, बादल लगने के बाद भी बारिश न होने से लोग निराश हुए। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र ने बताया कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: नानकबाड़ी में मिले गोवंश के अवशेष, बजरंग दल कार्यकर्ता आक्रोशित