VIDEO : प्रदीप पांडेय चिंटू की भोजपुरी फिल्म ‘पड़ोसन’ का ट्रेलर रिलीज, एक्शन और रोमांस से भरी है film
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू की आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘पड़ोसन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नेहा श्री एंटरटेनमेंट एवं आश्विनी शर्मा के बैनर तले बनी फिल्म ‘पड़ोसन’ का ट्रेलर इंटर10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया हैं फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत प्रदीप पांडेय चिंटू की एक्शन और शानदार डायलॉग से होती हैं। वही अभिनेत्री काजल राघवानी और नेहा श्री अपने अपने किरदार में खूब फिट बैठ रही हैं।
इस फिल्म की निर्माता नेहश्री है, जबकी निर्देशक रितेश ठाकुर ,लेखक सभा वर्मा,संगीत छोटे बाबा एवं रितेश ठाकुर,गीतकार रितेश प्रेमी,सोनू श्रीवास्तव,सभा वर्मा, डी ओ पी कुणाल जीना,एक्शन हीरा यादव हैं। ट्रेलर को लेकर चिंटू ने कहा, यह फिल्म मेरे बन रही सभी फिल्मों से अलग है। फिल्म के अंदर एक्शन भी है और रोमांस साथ ही साथ गीत संगीत का तड़का भी है।
वहीं नेहाश्री ने कहा, यह फिल्म मेरे प्रोडक्सन हाउस की अबकी सबसे अच्छी फिल्में बनी है ,हालाकि की हमने थोड़ा किरदारों को बदला जरूर है लेकिन आज के युवा वर्ग को बेहद पसंद आ सकती है। रितेश ठाकुर ने कहा, फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत ही प्यारा है। दर्शक इसे देख गुड फील का एहसास करेंगे। फिल्म पड़ोसन के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू,काजल राघवानी,नेहश्री, लोटा तिवारी, ऋतु पांडेय संजय पाण्डेय एवं अन्य है।
ये भी पढ़ें : सनी देओल-अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का नया पोस्टर रिलीज, देखें वीडियो