सनी देओल-अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का नया पोस्टर रिलीज, देखें वीडियो
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म 'गदर 2’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में सनी देओल ,अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी।
https://www.instagram.com/reel/CtbrUnbPn54/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MTI1ZDU5ODQ3Yw==
‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल गदर 2 का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में सनी देओल का एक और नया लुक सामने आया है, जिसमें वह पगड़ी पहने और दाढ़ी बढ़ाए बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में माइल स्टोन लिखा हुआ है।
https://www.instagram.com/p/Cn3hlciJ39C/?hl=en
इस पोस्टर पर लिखा है, 50 दिनों में तारा सिंह फिर से मचाएगा गदर"। गदर 2 , 11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी और अमीषा के अलावा उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में शुरू हुई फिल्म 'वेदा' की शूटिंग, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे जॉन अब्राहम और शारवरी