लोहिया संस्थान : आउटसोर्स पर तैनात सफाई कर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ, जानें वजह
अमृत विचार, लखनऊ । डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान पहला ऐस संस्थान है, जहां पर आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों को वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ मिल रहा है। इस बात की जानकारी डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक डॉ.सोनिया नित्यानन्द ने दी थी, लेकिन इस वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ संस्थान में सफाई का काम करने वाले सफाई कर्मियों को नहीं मिल पा रहा है। सफाईकर्मियों के अलावा अन्य सभी कर्मचारियों को वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ मिल रहा है।
आउटसोर्स पर तैनात एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ मिलना तो दूर करीब 100 सफाई कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्हें शासन की तरफ से निर्धारित वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे 100 कर्मचारियों को 10,500 से कम वेतन मिल रहा है। सफाईकर्मियों को वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ न मिलने के पीछे का करण टेंडर प्रक्रिया को बताया जा रहा है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि प्राइम क्लीनिंग सर्विसेज को संस्थान प्रशासन की तरफ से सफाई के लिए स्क्वायरफीट के हिसाब से टेंडर दिया गया है। संस्थान प्रशासन की तरफ से सफाई कर्मियों के हिसाब से पेमेंट न देकर बल्कि स्क्वायरफीट की सफाई के अनुसार भुगतान किया जा रहा है। जिससे सफाई कर्मियों को वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ नहीं मिल पाया है।
अस्पताल में सफाई का जिम्मा संभालने वाले सफाई कर्मियों को वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ न मिलने से उनमें मायूसी है। वहीं इस बारे में जब लोहिया संस्थान प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो पाई।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : दिसंबर तक पूरा हो जाएगा गोमती नगर टर्मिनल स्टेशन का विकास कार्य