Mahakumbh 2025: Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी का बदला नाम...बनी कमला, महाकुंभ में एक हफ्ते तक करेंगी तप

Mahakumbh 2025: Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी का बदला नाम...बनी कमला, महाकुंभ में एक हफ्ते तक करेंगी तप

प्रयागराज, अमृत विचारः महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोग काफी एक्साइटिड है। दुनियाभर से लोग इस ऐतिहासिक महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए आ रहे हैं। फिर चाहे वो फिल्मी सितारें हो या फिर उद्यागपति। इसी क्रम में दुनिया की दिग्गज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेंस जॉब्स भी सनातन धर्म को समझने और उसको अपना के लिए प्रयागराज आ रही हैं, लेकिन लॉरेंस इस महाकुंभ में एक नई पहचान के साथ प्रवेश करने वाली हैं। जी हां लॉरेंस के आध्यात्मिक गुरु निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने उन्हें नया नाम कमला और साथ ही अपना गोत्र भी दिया है।

फिलहाल वो अपने 60 सदस्यीय दल के साथ वाराणसी में रुकी हुई हैं। आज यानी की 12 जनवरी को वे प्रयागराज आएंगी। प्रयागराज महाकुंभ में रहकर कमला एक हफ्ते तक तप करेंगी और सनातन धर्म की महानता को करीब से समझने की कोशिश करेंगी। इस दौरान वे एक प्रमुख शाही स्नानों में मकर सक्रांति और मौनी अमावस्या में गंगा स्नान भी करेंगी। इसके बाद ही वे अपनी घर वापसी करेंगी।

आपको बता दें कि इससे पहले लॉरेंस ने वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में हिस्सा लिया और बाबा काशी विश्वनाथ के भी दर्शन किए। लॉरेंस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे यहां पर कल्पवास करने के लिए आईं हैं। इस दौरान वे संतों के बीच रहकह भारत के आध्यात्मिक दर्शन को करीब से समझेंगी। 

जॉब्स का सनातन से है पुराना लगाव

स्टीव जॉब्स के परिवार का सनातन धर्म से काफी पुराना लगाव है। लॉरेन से पहले उनके पति स्टीव भी 1970 में भारत में आए थे। उन्होंने नैनीताल स्थित नीब करौली धाम के दर्शन किए थे और एक सप्ताह तक एकांत वास में भी रहे थे। स्टीव नीम करौली बाबा को अपना गुरु मानते है। अब उनकी पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स उर्फ कमला भी सनातन धर्म में ही आस्था रखती हैं और वो कैलाशानंदर गिरि को अपना गुरु मानती हैं।

यह भी पढ़ेः मालामाल होने के लिए मोबाइन नंबर में एड कराएं अपना लक्की डिजिट, BSNL दे रहा शानदार सुविधा