रामपुर : स्टोन क्रशर संचालक ने बंधक बनाकर ट्रक चालक को पीटा, 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
शिकायत करने पर ट्रक स्वामी से हुई गाली गलौच
रामपुर/स्वार, अमृत विचार। कोसी नदी किनारे लगे स्टोन क्रेशरों की दबंगई के चलते स्टोन क्रशर के स्वामी और उसके साथियों ने ट्रक चालक को बंधक बनाकर मारपीट घायल कर दिया। सूचना ट्रक स्वामी को दी तो दबंगों ने उसके साथ भी गाली-गलौज की। ट्रक स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने पांच को नामजद कर 12 अज्ञात के आरोपियों खिलाफ संबंधित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड के देहरादून के रायपुर ए 5 ग्रीन व्यू अपार्टमेंट निवासी रचित चौधरी पुत्र हरपाल सिंह का ट्रक स्वार निवासी राजेश पुत्र हरिबल्लभ चलाता है। ट्रक चालक 14 जून को स्टोन क्रशर से रेत एवं बजरी भरने के लिए जा रहा था। रास्ते में मन्नत स्टोन क्रेशर के संचालक समेत चार अन्य के अलावा 12 अज्ञात लोगों ने किसी बात को लेकर चालक को ट्रक से नीचे खींच लिया। उसे बंधक बनाकर स्टोन क्रेशर में रखकर उसकी धुनाई शुरू कर घायल कर दिया। बाद में चालक ने सूचना ट्रक स्वामी को दी।
जब उसने मन्नत स्टोन क्रशर के संचालक से बात की तो उसके साथ भी गाली गलौच की गई और जान से मारने की धमकी दी। ट्रक स्वामी चालक को लेकर कोतवाली पहुंच गया। पुलिस को तहरीर दी। ट्रक स्वामी की तहरीर मिलने पर पुलिस ने स्टोन क्रेशर संचालक पारुल शरिन, योगेश बंसल, नीरज, तौफीक और उसके भाई नामजद कर 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कान्हा गोशाला में बदइंतजामी और अटल पथ पर गंदगी देख भड़के नगर आयुक्त