लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास पर तैनात इंस्पेक्टर की हुई मौत, नहीं थी कोई गंभीर बीमारी
लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव सोमवार देर रात सीएम आवास पर ड्यूटी के दौरान अचानक गिर पड़े। आनन- फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव फतेहपुर जिले में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बाबूपुर गांव के रहने वाले थे। इंस्पेक्टर की मौत की जानकारी जब परिजनों को मिली को कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय अखिलेश उमराव को किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी। ड्यूटी के समय वह खड़े होकर अपने सहयोगी सुरक्षा कर्मियों के साथ बात कर रहे थे कि तभी अचानक से वह गिर पड़े। सुरक्षा कर्मियों ने ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद अखिलेश उमराव के शव को उनके पैतृक आवास ले जाया गया। जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया है।
ये भी पढ़ें- आंबेडकर के कथित अपमान के खिलाफ बसपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, शाह के इस्तीफे की मांग की