संतकबीरनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में तीन युवकों की मौत, धनघटा थाने से चंद कदम की दूरी पर मिला दो का शव

ग्रामीणों की माने तो तीनों मृतक थे कच्ची शराब के आदी

संतकबीरनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में तीन युवकों की मौत, धनघटा थाने से चंद कदम की दूरी पर मिला दो का शव

धनघटा, संतकबीरनगर। जिले के धनघटा थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों के 3 लोगों की मंगलवार की शाम एका-एक कर मौत हो गई। जिसमें दो युवकों का शव थाने से चंद कदम की दूरी पर अलग-अलग जगह पाया गया। तो वहीं एक युवक का शव ग्राम कटार मिश्र के समीप कुआनों नदी के किनारे पाया गया। जिससे क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के धनघटा गांव निवासी 65 वर्षीय असरफा देवी पत्नी भालचंद का मंगलवार की सुबह देहांत हो गया था। जिनके शवदाह में धनघटा गांव के तमाम ग्रामीणों के साथ धनघटा गांव निवासी 50 वर्षीय अशोक पुत्र मोतीलाल और 40 वर्षीय सुनील वर्मा पुत्र श्री राम वर्मा बिड़हर घाट गए हुए थे। 

ग्रामीणों ने बताया कि वहीं पर यह दोनों लोग जमकर कच्ची शराब पिए और वहां से चले आए। फिर काफी देर तक इनका कहीं पता नहीं चल सका। काफी देर बाद धनघटा थाने के ठीक सामने चंद कदम की दूरी पर एक निर्माणाधीन मकान के बगल में तड़पता हुआ युवक 40 वर्षीय सुनील पुत्र श्री राम वर्मा दिखाई पड़ा। 

जिसे ग्रामीणों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया तो वहीं निर्माणाधीन मकान के भीतर 50 वर्षीय अशोक पुत्र मोतीलाल अचेत अवस्था में मिला। बाद में उसे भी ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही उसे भी मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के थोड़ी ही देर बाद धनघटा थाना क्षेत्र के कटार मिश्र गांव के पूरब उत्तर सिवान में कुआनो नदी के किनारे 27 वर्षीय राजेश यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव को अचेत अवस्था में देख ग्रामीणों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही उसे भी मृत घोषित कर दिया। 

इस तरह से महज कुछ घंटों के भीतर तीन लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जगह जगह कच्ची शराब को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष मिश्र ने बताया कि 4 घंटे के भीतर हुई तीन मौतों की सूचना मिली है। 

जिसमें सुनील वर्मा पुत्र श्रीराम वर्मा का लोगों ने दाह संस्कार कर दिया है। धनघटा गांव निवासी अशोक पुत्र मोतीलाल और कटार मिश्र निवासी राजेश यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पत्नी का आरोप- गर्भावस्था के दौरान पति ने दवा खिलाकर कराया गर्भपात, हालत बिगड़ने पर छोड़ा मायके, रिपोर्ट दर्ज