बरेली: जंक्शन पर यात्री से पर्स और मोबाइल लूटा, दो बदमाश गिरफ्तार

बरेली: जंक्शन पर यात्री से पर्स और मोबाइल लूटा, दो बदमाश गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर शनिवार देर रात बिहार के एक व्यक्ति से बदमाशों ने मोबाइल और पर्स लूट लिया। जीआरपी ने 12 घंटे में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी ने दोनों को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम पडेरवा थाना सरैया मुजफ्फरपुर बिहार निवासी शाहिद बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर ट्रेन संख्या 5397 कासगंज-बरेली सिटी पैसेंजर से उतरे। रात में करीब 12:30 बजे बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया और उनका पर्स और मोबाइल छीन लिया। 

शाहिद ने जीआरपी से शिकायत की तो बदमाशों की तलाश की गई और दो बदमाशों अमन कश्यप निवासी वीरभट्टी थाना सुभाषनगर और सतेंद्र निवासी गंगागढ़ कासगंज को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी के मुताबिक आरोपी अमन पर बरेली जंक्शन जीआरपी थाने में पहले से ही करीब आठ मुकदमे लूट और चोरी के दर्ज हैं। इनके पास से लूटा गया पर्स और नकदी बरामद कर ली गई है। दोनों कासगंस से ही यात्री का पीछा कर रहे थे।

ये भी पढे़ं- बरेली: रामगंगा नदी में उतराता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी

 

 

 

ताजा समाचार

Maa Bhagwati Furniture
Kerala Cafe
अनुराग हेल्थ केयर प्रा. लि.
Dr. Vinisha Pandey Dentistry
Raman Electricals
Ananda Dairy