हल्द्वानी: अगले चार दिनों तक 6 घंटे गुल रहेगी बिजली
हल्द्वानी, अमृत विचार। बारिश आने में महज कुछ ही सप्ताह का समय शेष बचा हुआ है। इसको देखते हुए ऊर्जा निगम ने मानसून आने से पहले अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बिजली विभाग ने मानसून आने से पहले पेड़ों की लॉपिंग का कार्य शुरू कर दिया है। आगामी 14 मई तक तक पेड़ों की लॉपिंग के चलते सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
शनिवार को को देवलचौड़, पंचायत घर क्षेत्र में बिजली 6 घंटे तक बाधित रही। इसी क्रम में टीपीनगर, फूलचौड़, पंचायत घर और गन्ना सेंटर क्षेत्र में बिजली गुल रही। सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे तक टीपीनगर, फूलचौड़ और फुटकुआं बिजली उपसंस्थान के देवलचौड़, पंचायत घर और गन्ना सेंटर के फीडरों में बत्ती गायब रही।
वहीं 12 जून को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक टीपीनगर, फूलचौड़ बिजली उपसंस्थान के तल्ली हल्द्वानी फीडर, एवीआर, संगम विहार में बिजली कटौती रहेगी। 13 जून को जज मार्ग और धनपुरी फीडर में बिजली की कटौती रहेगी। जबकि 14 जून को एचपी, बेलबाल टू और जय श्री राम फीडर क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 तक बिजली कटौती रहेगी।