शाहजहांपुर: चूहे मार दवा खाकर वायरल कर दी पोस्ट...पुलिस ने बचाई जान

सोशल मीडिया सेल व थाना सिंधौली पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

शाहजहांपुर: चूहे मार दवा खाकर वायरल कर दी पोस्ट...पुलिस ने बचाई जान
DEMO IMAGE

शाहजहांपुर, अमृत विचार। चूहे मार दवा खाकर एक सिंधौली क्षेत्र के एक युवक ने आत्महत्या से संबंधी पोस्ट वायरल कर दी। रात करीब 2: 25 बजे मेटा कम्पनी से अलर्ट प्राप्त होने पर पुलिस सक्रिय हो गई। उसे सीएचसी सिंधौली में भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार होने पर उसे दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी के साथ घर भेज दिया गया।

सिंधौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात करीब 2: 25 बजे आत्महत्या संबंधी पोस्ट फोटो वीडियो पर मेटा कम्पनी से अलर्ट प्राप्त होने के बाद सोशल मीडिया सैल द्वारा एक आत्महत्या के सम्बन्ध में वीडियो मोबाइल नंबर व लोकेशन उपलब्ध कराई गई थी, जिसके सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही करते हुए रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह को मय हमराही कॉस्टेबल कृष्ण कुमार व कॉस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार को मौके पर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया । पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर इन्ट्राग्राम पर आत्महत्या के सम्बन्ध में पोस्ट करने वाले व्यक्ति के घर पहुंचकर उसे सीएचसी सिंधौली ले जाया गया तथा उसकी काउंसलिंग चिकित्सक व उपनिरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा की गई। काउंसलिंग के दौरान पीडित ने बताया कि उसने दोस्तों के चक्कर में आकर मजाक- मजाक में चूहे मार दवा पानी में मिलाकर पी ली व स्टेटस पर लगाने के लिए वीडियो बनाया। प्रभारीनिरीक्षक ने बताया कि पोस्ट करने वाला व्यक्ति बिल्कुल स्वस्थ है। व्यक्ति को उसके परिजनों को सुपुर्द करते हुए मुनासिब हिदायत दी गयी । पीडित द्वारा दोबारा ऐसी हरकत न करने के सम्बन्ध में लिखित व मौखिक बयान दिया गया। परिजनों ने पुलिस प्रशंसा की है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज डिपो ने मुकम्मल की व्यवस्था, आठ बसों का संचालन शुरू