बरेली: मां ने PUBG खेलने से किया मना तो बेटे ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत नाजुक

बरेली: मां ने PUBG खेलने से किया मना तो बेटे ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत नाजुक

बरेली, अमृत विचार। मोबाइल पर पब्जी खेल रहे छात्र को उसकी मां ने खेलने से टोक दिया। मां के टोकने पर छात्र ने घर मे रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका उपचार चल रहा है। वहीं, डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।

जानकारी के अनुसार थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मणिनाथ के रहने वाले दिनेश का 22 वर्षीय  बेटा आयुष एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। सोमवार की शाम वह घर मे अपने मोबाइल पर पब्जी गेम खेल रहा था। इस दौरान उसकी मां ने उसे डाट दिया। मां की डांट से नाराज होकर आयुष ने घर मे रखा जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पार्षद प्रत्याशी रहे शाकिर समेत तीन ने मांगी रंगदारी