ईरान ने की BRICS के सदस्य देशों के बहुपक्षवाद की सराहना

ईरान ने की BRICS के सदस्य देशों के बहुपक्षवाद की सराहना

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने शुक्रवार को ब्रिक्स सदस्य देशों के बहुपक्षवाद की सराहना की और कहा कि इसके संयुक्त प्रयासों ने इस संगठन को वैश्विक संबंधों और बातचीत में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल करने में सक्षम बनाया। ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 
अब्दुल्लाहियन ने दक्षिण अफ्रीका में फ्रेंड्स ऑफ ब्रिक्स की बैठक में कहा कि यदि अन्य समान विचारधारा वाली शक्तियां समूह में शामिल होंगी तो संकल्पना को और बढ़ावा मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि भविष्य में ईरान ब्रिक्स का एक भरोसेमंद सहयोगी हो सकता है। उन्होंने इस बात जोर देते हुए कहा कि उनके देश के पास अंतर्राष्ट्रीय निकायों और पहलों में सक्रिय भागीदारी, प्रचुर ऊर्जा संसाधन, लागत प्रभावी परिवहन और पारगमन नेटवर्क, शिक्षित और कुशल होने का समृद्ध अनुभव , कार्यबल, वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियां और निष्पक्ष विश्व व्यवस्था में योगदान करने के लिए "मजबूत" समर्पण और दृढ़ संकल्प मौजूद है। उन्होंने कहा कि ईरान दुनिया में बहुपक्षवाद को बढ़ावा देने के अग्रदूतों में से एक है, जिसके ब्रिक्स सदस्यों के साथ द्विपक्षीय राजनीतिक और आर्थिक संबंध बहुत अच्छे स्तर पर हैं और उनके साथ 30 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का कुल व्यापार है। 

अब्दुल्लाहियन बैठक में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के अपने समकक्ष नालेदी पंडोर के निमंत्रण पर गुरुवार को केप टाउन पहुंचे। पांडोर के साथ मुलाकात के दौरान अब्दुल्लाहियन ने आशा व्यक्त की कि ब्रिक्स सदस्य जल्द ही नए सदस्यों को इसमें शामिल करने पर निर्णय लेंगे। पांडोर ने उन्हें आश्वासन दिया कि अगस्त में आयोजित होने वाले ब्रिक्स राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में वह इस चर्चा करेंगे एवं अपना समर्थन देंगे। उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स एक उभरता हुआ बाजार समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सदस्य देश है। दक्षिण अफ्रीका ने एक जनवरी 2023 को चीन से ब्रिक्स की अध्यक्षता ग्रहण की।

ये भी पढ़ें:- America : राहुल गांधी ने जताया भरोसा, भारत को लेकर 'वैकल्पिक सोच' के लिए विपक्ष मिलाएगा हाथ 

ताजा समाचार

अमेरिका को 40,000 टन झींगा भेजने को तैयार भारत, शुल्क बढ़ोतरी में रोक के बाद लिया फैसला 
कानपुर में जांच के डर से वक्फ जमीन पर बसे लोगों में खलबली...लाखों लोगों की नींद हराम, भूमाफियाओं ने ऐसे किया खेल
चलती गाड़ी की छत पर युवक को नाचना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा 38 हजार का चालान
Kanpur: केशव भवन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को भी बुलावा, वक्फ संशोधन कानून का फायदा गरीब मुसलमानों को दिलाएगा मंच
Tariff war : 'शुल्क युद्ध' में किसी की जीत नहीं...दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर बोले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 
कानपुर में तकिया से मुंह दबाकर मारने का किया प्रयास: दहेज में दो लाख रुपये, बुलेट की मांग...