गुजरात: गांधीनगर में ट्रक से छह लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद
On
गांधीनगर। गुजरात में गांधीनगर जिले के पेथापुर क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रक से छह लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद की गयी। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर मोटी आदरज गांव के निकट एक खेत पर तड़के छापा मारा गया। इस दौरान मौके से शराब की 1440 बातलें और 1224 बीयर टीन, एक ट्रक, एक दुपहिया वाहन जब्त कर लिया गया।
जब्त शराक की कुल कीमत 6,14,928 रुपये, ट्रक की 15,00,000 रुपये और दुपहिया वाहन की कीमत 50,000 रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करके इस सिलसिले में आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें - पर्यटन मंत्रालय का कार्यालय इंडिया गेट के पास के भवन में किया जाएगा स्थानांतरित