मंत्री के बेटे ने होर्डिंग लगाकर रायबरेली सांसद सोनिया गांधी से पूछे 16 सवाल, योग्यता पर उठाई उंगली 

मंत्री के बेटे ने होर्डिंग लगाकर रायबरेली सांसद सोनिया गांधी से पूछे 16 सवाल, योग्यता पर उठाई उंगली 

रायबरेली कार्यालय, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह की तरफ से सांसद सोनिया गांधी पर होर्डिंग के जरिये हमला हुआ है। उनके ब्लॉक प्रमुख पुत्र पीयूष सिंह ने शहर में होर्डिंग लगाकर और इंटरनेट मीडिया में पीडीएफ भेज कर सोनिया गांधी से 16 सवाल किए गए है। जिसमें उनकी सांसद योग्यता पर भी उंगली उठाई गई है।
     
ज्ञात हो कि 2019 लोकसभा चुनाव में राज्य मंत्री भाजपा के उम्मीदवार थे, जिनको सोनिया गांधी के सामने हार का सामना करना पड़ा था ।अब लोकसभा चुनाव 2024 में आने वाला है और संभावना जताई जा रही है कि इस बार पुनः राज्यमंत्री ही भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं ।जिसको देखते हुए राज्य मंत्री की तरफ से सोनिया गांधी पर सियासी हमला शुरू किया गया है। राज्य मंत्री के बेटे ने शहर में होर्डिंग लगाकर और इंटरनेट मीडिया में पीडीएफ वायरल करके सोनिया गांधी से 16 सवाल पूछे हैं। जिसमें बीते 4 सालों में उनका रायबरेली न आना और यहां के लोगों के दुख-सुख में शामिल न होना ,विकास कार्यों में रुचि ना लेना आदि बातें लिखी गई है । 

यही नहीं 16 में सवाल में उन्होंने सोनिया गांधी के सांसद होने की योग्यता पर भी उंगली उठाई गई है। गौरतलब बात है कि हाल ही में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव में रायबरेली शहर नगर पालिका सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सोनकर ने शानदार जीत दर्ज की है। शनिवार को उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी था। जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तथा सोनिया गांधी के प्रतिनिधि भी शहर में थे। उसी दिन राज्य मंत्री की तरफ से होर्डिंग लगाकर कांग्रेस और पार्टी के नेता सोनिया गांधी पर हमला किया गया है। इस होर्डिंग पर फिलहाल कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में डिप्टी सीएम ने किया इंदिरा सभागार का लोकार्पण, कहा - थर्ड इंजन को पूरा सहयोग करेगी डबल इंजन सरकार

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...