Rudrapur News : आईजी की समीक्षा में एक दरोगा सस्पेंड, दो लाइन हाजिर, जानें पूरा मामला
रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे की ओर से जिलेवार आदेश कक्ष (ओआर कक्ष) के तहत समीक्षा की गई। इस दौरान रुद्रपुर सर्किल की समीक्षा में एक दरोगा को सस्पेंड किया गया, वहीं दो दरोगाओं को लाइन हाजिर और दो दरोगाओं को लापरवाही बरतने पर जांच के आदेश दिए हैं।
आईजी की कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली है। इससे पहले भी आईजी की ओर से ओआर समीक्षा के दौरान जिले के कई दरोगाओं पर निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है।
मंगलवार को हल्द्वानी में रुद्रपुर सर्किल की ओआर धोखाधड़ी की समीक्षा कर आईजी ने पाया कि कोतवाली रुद्रपुर में तैनात दरोगा जयप्रकाश के पास सबसे ज्यादा 21 अभियोग विवेचनाएं लंबित हैं, जो पिछले एक माह से अनुपस्थित चल रहे हैं।
आईजी ने एसएसपी को दरोगा जय प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। इसके अलावा रुद्रपुर कोतवाली में तैनात दरोगा अनुराग सिंह द्वारा भी 14 संदिग्ध अभियुक्तों को वांछित नहीं करने पर लाइन हाजिर किया।
थाना ट्रांजिट कैंप में तैनात दरोगा विकास रावत द्वारा बलवे के एक अभियोग में केवल एक के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल करने, चोरी के अभियोगों का अनावरण नहीं करने और छह माह से अकारण किसी भी अभियोग में वैधानिक कार्रवाई नहीं करने पर लाइन हाजिर किया गया।
वहीं, रुद्रपुर कोतवाली में तैनात दरोगा अशोक फत्र्याल के पास धोखाधड़ी से संबंधित छह मामले लंबित पाए गए, जिसमें 16 अभियुक्तों की कोई गिरफ्तारी के प्रयास नहीं करने पर दरोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
साथ ही थाना ट्रांजिट कैंप में तैनात दरोगा पंकज बेलवाल द्वारा उच्च अधिकारियों के द्वारा दिए गए आदेशों का पालन नहीं करने पर प्रारंभिक जांच का सामना करना पड़ेगा।
इस दौरान आईजी ने सभी विवेचकों को रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन करने का आदेश दिया और नाराजगी जताते हुए एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके और सीओ सदर अनुषा बडोला को आदेशित किया कि प्रतिदिन रुद्रपुर सर्किल के पांच-पांच विवेचकों का ओआर पर्यवेक्षण करें।
इस दौरान आईजी ने सीओ सदर को तीन दिन के अंदर थाना ट्रांजिट कैंप में लंबित 92 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निदान करने के आदेश भी दिये। आईजी ने बताया कि लापरवाही बरतने पर विवेचकों के खिलाफ कार्रवाई होगी और बेहतर कार्य करने वाले दरोगा को प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Haldwani News : जहर से हुई महिला की मौत, खाया या खिलाया असमंजस की स्थिति