छात्राओं ने बताया कि नशे की हालत में छेड़ते हैं लड़के
अमृत विचार, हल्द्वानी। जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास की ओर से शनिवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईसाई नगर लामाचौड़ में संवेदीकरण कार्यशाला की। इसमें छात्राओं ने असुरक्षित स्थान बताए और सुझाव भी दिए।
कार्यशाला में डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह ने छात्राओं से वार्ता की। उन्होंने कहा कि छात्राएं घर से स्कूल या अन्यत्र कहीं भी जाने में असुरक्षित महसूस करती हैं तो उक्त स्थान व वजह की जानकारी दे सकती हैं उनका निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने पिछली कार्यशालाओं में मिली समस्याएं और निस्तारण के बारे में भी बताया।
बाल विकास अधिकारी शिल्पा जोशी ने बाल विवाह, घरेलू हिंसा एवं हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। इस मौके पर छात्राओं ने विभिन्न स्थानों को असुरक्षित बताते हुए कहा कि इन स्थानों पर शराब एवं ड्रग्स की बिक्री होती है। लड़के झुंड बनाकर दुकानों, होटल्स एवं ठेलों पर खड़े रहते हैं। नशे की हालत में आती-जाती लड़कियों को छेड़ते हैं, कुछ सुनसान जगहों पर पीछा भी करते हैं। वहीं, कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरे में असुरक्षित महसूस होता है। उन्होंने ढाबों, होटलों का लगातार निरीक्षण, बाइक एवं गाड़ियों को तेजी से दौड़ाने पर कार्रवाई, बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग, पुलिस पेट्रोलिंग, स्ट्रीट लाइट लगाने आदि सुझाव भी दिए। कार्यशाला की रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। फिर संबंधित विभाग इस पर कार्रवाई करेंगे। इस दौरान बाल विकास सुपरवाइजर प्रियंका आर्य, शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहीं।