नशे में भरी रफ्तार, 18 वाहन सीज और 5 गिरफ्तार

- कुल 364 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 67 के डीएल होंगे निरस्त - पूरे जिले में शाम ढलते ही पुलिस ने एक साथ चलाया अभियान

नशे में भरी रफ्तार, 18 वाहन सीज और 5 गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार : नशे में रफ्तार भरने के शौकीनों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। पूरे जिले में एक साथ पुलिस ने यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने 5 लोगों को गिफ्तार किया और 18 वाहन सीज करते हुए 67 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी। पुलिस ने कुल 364 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। 

 

शनिवार शाम ढलते ही जिला पुलिस ने एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निर्देश पर अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक भवाली, थानाध्यक्ष काठगोदाम और यातायात निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने नशे में वाहन चलाने, रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर बाइक दौड़ाने पर कार्रवाई की। वाहनों को रोककर एल्कोमीटर से चेक कर मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिन्हें नशे में पाया गया, ऐसे 5 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया। साथ ही संबंधित चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई। गिरफ्तार वाहन चालकों में दिवान सिंह बिष्ट निवासी बाराकोट रज्यूरा जैती अल्मोड़ा, मो. नसीम निवासी इन्द्रा नगर हल्द्वानी, हिमांशु सिंह निवासी सूर्या गांव नैनीताल, नीरज सिंह कनालीछीना गंगोलीहाट और पूरन सिंह निवासी छौतापुर धारी नैनीताल हैं। 

 

इसके अलावा रेट्रो साइलेंसर लगाकर, बिना हेलमेट, पीछे बिना नंबर प्लेट फर्राटा भरकर खतरनाक तरीके से स्टंट करने वाले 3 बाइकर्स पर कोतवाली भवाली व काठगोदाम पुलिस ने की कार्यवाई करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी। जबकि तल्लीताल थाना पुलिस ने गांधी चौक के पास दो पहिया टैक्सी वाहन खड़े किए जाने, रोडवेज परिसर में चार पहिया टैक्सी वाहनों को खड़ा कर सवारियां भरने और जू रोड पर चार पहिया टैक्सी वाहनों में सवारियां ले जाकर यातायात अवरुद्ध करने पर तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने 4 चौपहिया, 8 दोपहिया टैक्सी वाहनों को सीज किया।