दो दिन शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी, इन रास्तों से होगा आवागमन

वीकेंड को देखते हुए जारी किया गया दो दिवसीय रूट डायवर्जन - यातायात का दबाव होने पर नहीं चलेंगे आवश्यक सेवा वाले वाहन

दो दिन शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी,  इन रास्तों से होगा आवागमन

अमृत विचार, हल्द्वानी। वीकेंड को देखते हुए पुलिस ने दो दिवसीय रूट डायवर्जन जारी किया है। शनिवार और रविवार को बाहरी नंबर के वाहनों की शहर में प्रवेश पर पाबंदी होगी। पहाड़ की ओर जाने वाले वाहनों को शहर के बाहर से होकर गुजरना होगा। यातायात का दवाब अधिक होने पर शाम 4 से 7 बजे तक आवश्यक सेवा वाले वाहनों को भी शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जबकि भारी वाहनों को दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।  


इन रास्तों से होगा आवागमन
1- बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
2- रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले शीतल होटल तिराहा और ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
3- कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले ऊंचापुल और लालडांट तिराहा से डायवर्ट होकर हाइडिल और कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
4- कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले मुखानी चौक से जेल रोड तिराहा, कैंसर हॉस्पिटल तिराहा से डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय से रामपुर रोड पर जाएंगे।
5- पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाले नारीमन तिराहा से गौला बाईपास और कॉल टैक्स, हाइडिल तिराहा से डाइवर्ट होकर पनचक्की होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।