हिमाचल: किन्नौर में सतलुज नदी में गिरा सेना का वाहन, दो जवान लापता

शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के स्पीलो में भारत तिब्बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी) के एक वाहन के आज सुबह सतलुज नदी में गिरने के बाद इसमें सवार दो जवान लापता हैं। पुलिस ने बताया कि वाहन सड़क से असंतुलित होकर गहरी खाई में लुढ़क कर सतलुज नदी में समा गया। इस हादसे के बाद से …
शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के स्पीलो में भारत तिब्बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी) के एक वाहन के आज सुबह सतलुज नदी में गिरने के बाद इसमें सवार दो जवान लापता हैं।
पुलिस ने बताया कि वाहन सड़क से असंतुलित होकर गहरी खाई में लुढ़क कर सतलुज नदी में समा गया। इस हादसे के बाद से वाहन में सवार दो जवान लापता है और यह आशंका है कि वे पानी के तेज बहाव में बह गये हैं। इनकी शिनाख्त हिमाचल निवासी प्रदीप कुमार(29) और अरूणाचल प्रदेश निवासी डोंडुप के रूप में की गई है।
लापता जवानों की तलाश के लिये राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है। इसमें गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है लेकिन अभी तक वाहन और जवानों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस के अनुसार वाहन में सवार जवान रिकांगपिओ से हुर्लिंग की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया है।