मोदी का देवव्रत, पटेल ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर किया स्वागत

अहमदाबाद। गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वागत किया। देवव्रत और पटेल सहित इस अवसर पर नवसारी के सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर.पाटिल, अहमदाबाद शहर के महापौर किरीटभाई परमार, राज्य के मुख्य सचिव राजकुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य अतिरिक्त सचिव के. कैलाशनाथन, जी.ए.डी. के अतिरिक्त मुख्य सचिव कमल दयानी, राज्य के पुलिस प्रमुख विकास सहाय, अहमदाबाद प्रभारी पुलिस आयुक्त प्रेमवीर सिंह, ज़िलाधिकारी प्रवीणा डी.के सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों और अफसरों ने भी मोदी का अभिवादन कर उनका स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि मोदी गांधीनगर में आज लगभग 4400 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
ये भी पढ़ें : CCTNS प्रगति डैशबोर्ड रैंकिंग में हरियाणा प्रथम स्थान पर