Haldwani News: 15 मई से बोगस कंपनियों के खिलाफ अभियान छेड़ेगा राज्य कर विभाग
.jpg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य कर विभाग 15 मई से बोगस कंपनियों के खिलाफ 2 माह तक स्पेशल ड्राइव शुरू करने जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारी इस ड्राइव में शामिल होंगे।
राज्य कर विभाग के अनुसार, जीएसटी लागू होने के बाद ऐसी कंपनियां सामने आई हैं जो सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं। इन कंपनियों का इस्तेमाल आईटीसी हड़पने समेत अन्य कर चोरी में किया जाता है। इससे राजस्व को नुकसान पहुंचता है तो आर्थिक अपराध को भी बढ़ावा मिलता है।
इसका खुलासा होने के बाद केंद्रीय जीएसटी काउंसिल ने 15 मई से 15 जुलाई तक 2 माह में ऐसी बोगस कंपनियों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव शुरू करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र व उत्तराखंड के राज्य कर विभाग के अधिकारी इन 2 माह में बोगस कंपनियों का डाटा बनाकर वेरिफिकेशन करेंगे।
फिलहाल, शुरुआती चरण में आईटीसी हड़पने, क्रेडिट से टैक्स जमा करने समेत गलत सूचनाएं देने वाली कंपनियों को बोगस मानकर उनकी जांच की जाएगी। यदि जांच में बोगस कंपनियां पाई जाती हैं तो इनके संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों की मानें तो इन 2 माह में राज्य कर विभाग के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को 2 दिन से ज्यादा का सीएल नहीं मिलेगा। सिर्फ मुख्यालय ही अवकाश प्रदान करेगा।
संयुक्त आयुक्त पीएस डुंगरियाल ने बताया कि बोगस कंपनियों के खिलाफ 15 मई से स्पेशल ड्राइव शुरू होने जा रही है यह ड्राइव 2 माह तक चलेगी। सभी अधिकारियों कर्मी को तैयारी के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंं- Ramnagar News: मोदी सरकार ने युवाओं के साथ किया छल, कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज