रामपुर : अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में गवाह की जिरह पूरी
सीजेएम कोर्ट में चल रही सुनवाई, अब 11 मई को होगी तारीख
By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में मंगलवार को गवाह फिरासत की गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले में 11 मई को सुनवाई होना है।
भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मुकदमे में सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डॉ.तजीन फात्मा भी आरोपी हैं।
पुलिस मामले में तीनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।आजम खां,डॉ.फात्मा और अब्दुल्ला जमानत पर हैं। इस मामले में गवाह फिरासत की जिरह पूरी हो गई है। वादी के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि एक गवाह की जिरह पूरी हो गई है। अब इस मामले में 11 मई को सुनवाई होना है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: जयाप्रदा के आचार सहिंता उल्लंघन मामले में कोर्ट नहीं पहुंचा गवाह, सुनवाई टली