रामपुर: जयाप्रदा के आचार सहिंता उल्लंघन मामले में कोर्ट नहीं पहुंचा गवाह, सुनवाई टली

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए/ सीजेएम कोर्ट में चल रही है। मंगलवार को गवाह नहीं आने के कारण सुनवाई टल गई। अब इस मामले में 22 मई को सुनवाई होगी।
बताते चलें कि फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी थीं। उनके खिलाफ केमरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमे की विवेचना के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी- एमएलए/सीजेएम कोर्ट में चल रही है। अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि गवाह नहीं आने के कारण सुनवाई टल गई। अब इस मामले में 22 मई को सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर की टक्कर, दो की मौत, तीन घायल