हल्द्वानी: ब्लाइंड मर्डर सुलझा सकता है टिफिन, 20 सबसे काबिल लोगों की टीम कर रही Investigation
घटनास्थल पर मिला टिफिन न नंदी का था और न ही परिवार के किसी अन्य सदस्य का

हल्द्वानी, अमृत विचार। नंदी मर्डर केस में क्राइम सीन पर मिला टिफिन किसका है, अभी तक पता नहीं लगा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह टिफिन नंदी के हत्यारे का हो सकता है। जिला पुलिस के 20 सबसे काबिल लोगों की टीम इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। माना जा रहा है कि ये टिफिन नंदी के कातिल द्वारा छोड़ा गया सबसे अहम सुराग है।
शुक्रवार दोपहर जब पुलिस क्राइम सीन पर पड़ताल कर रही थी तब पुलिस की नजर वहीं रखे एक टिफिन पर पड़ी। टिफिन को धोकर रखा गया था। इस बारे में जब नंदी की बेटियों और दामाद से पूछा गया तो पता लगा कि यह टिफिन कभी घर में था ही नहीं और न ही उनका है। इस बात की पुष्टि नंदी की सबसे छोटी बेटी ममता ने भी की, जो हत्या से ठीक पहले 4-5 दिन अपने मां के साथ बिता कर गई थी। पुलिसिया तफ्तीश में बनी धुंधली तस्वीर के मुताबिक कातिल को नंदी अच्छी तरह से जानती थी। हत्या से पहले कातिल टिफिन के साथ नंदी के घर पहुंचा।
संभवत: वहीं खाना खाया और फिर टिफिन धोकर रख दिया। इस बीच दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर कातिल ने नंदी को बेरहमी से कत्ल कर दिया। सुराग मिटाने के लिए वह नंदी का मोबाइल तो अपने साथ ले गया, लेकिन भागने की जल्दी में अहम सुराग टिफिन छोड़ गया। हालांकि पुलिस की तफ्तीश में अभी बेटे की दुश्मनी का एंगल भी जिंदा है, लेकिन पुलिस टिफिन को ज्यादा अहम सुराग मान रही है। एक बात और सामने आई है कि कातिल जाने से पहले अपने साथ कुछ दस्तावेज भी ले गया है।
नंदी के शरीर पर मिले बर्बरता के 8 निशान
हल्द्वानी : शनिवार को नंदी का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के एक पैनल ने किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई है। पोस्टमार्टम से एक तस्वीर साफ हुई है कि कातिल ने बड़ी बेरहमी से न सिर्फ कत्ल किया, बल्कि वह कत्ल के इरादे से ही आया था। उसे इस कदर मारा, जैसे वह गुस्से में था या उसे किसी बात का बदला लेना था। नंदी के शरीर पर कुल 7 खुली चोट हैं। सिर बायीं तरह से फटा है, बायें अंगूठे और बाएं हाथ की कोहनी के नीचे भी चोट है।
आखिरी बार 8 बजकर 5 मिनट पर हुई थी बात
हल्द्वानी : नंदी का मोबाइल लापता है और पुलिस तलाश में है। पुलिस ने नंदी के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई है, जिसके मुताबिक नंदी के मोबाइल से आखिरी कॉल गुरुवार रात 8 बजकर 5 मिनट पर की गई थी। मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी घटना स्थल के आसपास है। पुलिस ने मोबाइल की तलाश में घर के पास स्थित जंगल में काम्बिंग की है। 4 टीमों में से 1 टीम सिर्फ सीसीटीवी खंगालने में लगी है। 1 कैमरे में नंदी के घर के सामने की सड़क नजर आ रही है।
सोमवार तक सलाखों में होगा नंदी का हत्यारा
हल्द्वानी : शुक्रवार को एसएसपी पंकज भट्ट ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अलग-अलग बैठक की। पुलिस अभी कातिल से दूर है, लेकिन एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि सोमवार तक इस मामले का खुलासा किया जा सकता है। मोबाइल की तलाश जारी है। सीडीआर की जांच की जा रही है। आलाधिकारियों और पुलिस टीम के साथ एसओजी भी जांच में जुटी है। कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और अंतिम संस्कार के बाद परिजनों से भी जानकारी हासिल की जाएगी।