Nikay Chunav: वोटरों को लुभाने के लिए बांटे रुपये, वीडियो वायरल, सपा चेयरमैन प्रत्याशी के पति पर रिपोर्ट दर्ज

उन्नाव में सपा चेयरमैन प्रत्याशी के पति पर एफएसटी टीम ने दर्ज कराई रिपोर्ट।

Nikay Chunav: वोटरों को लुभाने के लिए बांटे रुपये, वीडियो वायरल, सपा चेयरमैन प्रत्याशी के पति पर रिपोर्ट दर्ज

उन्नाव में सपा चेयरमैन प्रत्याशी के पति पर एफएसटी टीम ने दर्ज कराई रिपोर्ट। चुनाव कार्यालय में समर्थकों को रुपए बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई हुई।

उन्नाव, अमृत विचार। चुनाव से ठीक पहले उन्नाव नगर पालिका से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पति का चुनाव कार्यालय में रुपए बांटने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एफएसटी टीम ने सदर कोतवाली में प्रत्याशी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

चुनाव आयोग के निर्देश पर धनबल से निकाय चुनाव की निष्पक्षता और सुचिता प्रभावित न हो इसके लिए एफएसटी व एसएसटी टीमों का गठन जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया है। ये टीमें संदिग्ध वाहनों की तलाशी के साथ मुखबिर की सूचना पर इस पर भी निगाह बनाए हैं कि प्रत्याशी धनबल का प्रयोग कर चुनाव परिणाम प्रभावित न कर सकें।

उन्नाव नगर पालिका से सपा की चेयरमैन प्रत्याशी नीतू पटेल के पति रमन पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दो दिन पूर्व वायरल हुआ था। जिसमें वह अपने चुनाव कार्यालय में कुछ लोगों को रुपए देते दिख रहे हैं। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर अंकुर सोनकर ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जिसमे उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर मामले की जांच की गई तो प्रकाश में आया कि रुपये बांटने वाला व्यक्ति उन्नाव नगर पालिका अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी नीतू पटेल के पति रमन पटेल हैं। वीडियो उनके कार्यालय हिरन नगर का है। बताया कि उनका यह कृत्य चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है। सदर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।