उन्नाव में घूस लेते पकड़े गए लिपिकों को डीजी ने किया निलंबित; इनको सौंपी गई जांच
बीते सोमवार 30 हजार की रिश्वत लेते दबोचे गए थे दो लिपिक
.jpg)
उन्नाव, अमृत विचार। 30 हजार की घूस लेते पकड़े गए शिक्षा विभाग के दोनों लिपिकों को जिला विद्यालय निरीक्षक की रिपोर्ट संयुक्त शिक्षा निदेशक ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। पूरे मामले की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक सीतापुर को सौंपी गई है। उधर विजिलेंस टीम ने दोनों लिपिकों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
जीजीआईसी उन्नाव में सीसीटीवी कैमरों व उससे संबंधित उपकरणों के लंबित भुगतान के बिल पास कराने के एवज में आपूर्तिकर्ता फर्म संचालक की शिकायत पर विजिलेंस टीम जीजीआईसी के लिपिक अमित भारती व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लिपिक अमित कुमार को बीते सोमवार 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ कार्यालय के बाहर से पकड़कर ले गई थी।
पूरे मामले के बाद शिक्षा विभाग में रिश्वत खोरी की पोल खुल गई थी। मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने मामले की रिपोर्ट संयुक्त शिक्षा निदेश को भेजी।
इसके बाद उन्होंने दोनों लिपिकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच जिला विद्यालय निरीक्षक सीतापुर को सौंपी है। वहीं, निलंबित लिपिकों को हरदोई संबद्ध किया गया है। हालांकि अभी दोनों लिपिकों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि अमित कुमार वरिष्ठ सहायक व अमित भारती वरिष्ठ सहायक के कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है। जिसके कारण उन्हें उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एक अपील नियमावली-1909) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।