बरेली: कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम के कार्यालय का किया उद्घाटन
बरेली, अमृत विचार। 11 मई को जिले में निकाय चुनाव है। जिसको लेकर प्रत्याशियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सिंबल मिलने के बाद प्रत्याशियों ने अपने कार्यालय खोलने शुरू कर दिए हैं। जिससे वह चुनाव की रूपरेखा तैयार कर सकें और भारी मतों से विजयी हों। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के उम्मीदवार उमेश गौतम का कार्यालय खोला गया। उमेश गौतम के कार्यालय का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में एक बात फिर इतिहास रखने जा रही है। निकाय चुनाव में उनके प्रत्याशी सभी को चारों खाने चित कर देंगे। महापौर प्रत्याशी उमेश गौतम भारी मतों से जीत कर दोबारा महापौर बनने का इतिहास रचेंगे। केंद्र व भाजपा की राज्य सरकार ने जो कार्य किया है वह किसी सरकार ने अभी तक नहीं किया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: वाडीलाल फैक्ट्री के आइसक्रीम के ठेले में रखे फ्रिज में लगी आग, मचा हड़कंप
ृ