बरेली: वाडीलाल फैक्ट्री के आइसक्रीम के ठेले में रखे फ्रिज में लगी आग, मचा हड़कंप
बरेली, अमृत विचार। परसाखेड़ा स्थित वाडीलाल कंपनी के गोदाम में खड़े आइसक्रीम के दिल्ली के फ्रीजर में अचानक आग लग गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। तुरंत ही फैक्ट्री के मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जब तक काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा।
सीबीगंज के परसाखेड़ा स्थित वाडीलाल फैक्ट्री के सामने उसका गोदाम है। गोदाम में आइसक्रीम बेचने वाले ठेले खड़े रहते हैं। आज दोपहर को अचानक ठेले के फ्रिज में आग लग गई। वहां मौजूद कर्मचारियों ने जब ठेले के पास से आग की लपटों को उठता देखा तो हड़कंप मच गया। कंपनी के मैनेजर दीपक श्रीवास्तव ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा। फिलहाल किसी प्रकार का बड़ा नुकसान होना नहीं बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से होटल में विलय करने का प्रयास, BDA से की शिकायत