देहरादून: घर में घुसकर हमला करने वाले के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, परिवार ने जताई इच्छा मृत्यु की मांग

देहरादून: घर में घुसकर हमला करने वाले के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, परिवार ने जताई इच्छा मृत्यु की मांग

देहरादून, अमृत विचार। अंसर ग्रीन वाले जाखन के रहने वाले प्रवीण भारद्वाज ने बताया कि उनके घर पर 22 फरवरी को कुछ लोगों ने तोड़ फोड़ की थी। उनपर जानलेवा हमला भी हुआ और जलाकर मारने की कोशिश भी की गई।

पुलिस द्वारा 5 पार्षद और 21 लोगों के खिलाफ बलवा, घर में घुसकर हमला और एनी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन अभी तक कार्रवाई की पहल नहीं की गयी है। प्रवीण भारद्वाज का कहना है कि उनके द्वारा पुलिस से कई बार गुहार करने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

घर में घुसकर हमले के पीड़ित परिवार ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। परिवार पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज है। पुलिस ने अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया है। इस मामले में राजपुर थाने में पांच पार्षदों सहित 21 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

ऐसे में उन्होंने परिवार समेत इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। बता दें 22 फरवरी को हुए इस कांड में पहले पार्षद संजय नौटियाल ने प्रवीण भारद्वाज के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। मामला वहां पर अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ था।

 

ताजा समाचार