लखनऊ में बड़ा फर्जीवाड़ा: Global Trading ने किया 59 करोड़ की फर्जी लेनदेन, ऐसे खुली पोल

10.71 करोड़ का इनपुट टैक्स क्रेडिट की जांच शुरू होने पर खुली पोल

लखनऊ में बड़ा फर्जीवाड़ा: Global Trading ने किया 59 करोड़ की फर्जी लेनदेन, ऐसे खुली पोल

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज के विकासदीप स्थित ग्लोबल ट्रेडिंग के संचालक ने कर्मचारी सेराज के नाम से जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराकर फर्म से 59.09 करोड़ रुपये की फर्जी लेनदेन किया। 10.71 करोड़ का इनपुट टैक्स क्रेडिट लाभ के लिए जीएसटी पोर्टल पर अप्लाई कर दिया। जीएसटी फर्म का कर्मचारी सेराज के घर पहुंचा तब धोखाधड़ी की पोल खुली। कोर्ट के आदेश पर हुसैनगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज का जांच शुरू कर दी है।

मऊ जिले के मधुबन स्थित दुबारी निवासी सेराज अहमद ने बताया कि 21 अक्टूबर 2023 को नौकरी के सिलसिले में विकासदीप स्थित ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म के मालिक राजचंद्रा से मिला था। उन्होंने 70 हजार रुपये में नौकरी पर रखे लिया। करीब चार महीने बाद उन्हें हटा दिया गया, वेतन के 1.20 लाख रुपये भी नहीं दिए। 

आरोप है कि राजचंद्रा ने सेराज से आधार कार्ड, फोटो, घर का पता व बैंक अकाउंट नंबर समेत अन्य पेपर ले लिए थे। 15 मई 2024 को मऊ जीएसटी कार्यालय के कर्मचारी ने ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म का पंजीयन सेराज के नाम होने की जानकारी दी। जानकारी करने पर पता चला कि फर्म से करीब 59.09 करोड़ का फर्जी लेनदेन हुआ है। कर्मचारी ने बताया कि सरकार से 10.71 करोड़ रुपये आईटीसी क्लेम अप्लाई किया गया है। जिसकी जांच के लिए उसे भेजा गया है। 

इसके बाद सेराज ने जीएसटी कार्यालय और मऊ थाने में शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर हुसैनगंज पुलिस ने राज चंद्रा, नासिर हुसैन, दो मोबाइल नंबर और एक मेल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर हुसैनगंज राम कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-06 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री पद से दिया था इस्तीफा, जानें वजह