आगरा : आश्रय पालना में रात 11 बजे पहुँची पहली लावारिस बच्ची

आगरा : आश्रय पालना में रात 11 बजे पहुँची पहली लावारिस बच्ची

अमृत विचार, आगरा । एसएन मेडिकल कॉलेज में एमसीएच भवन के पास स्थापित आश्रय पालना स्थल में शनिवार रात करीब 11:00 बजे पहली बच्ची छोड़ी गई। हालांकि कुछ तकनीकी कारणों से स्थल में लगे सेंसर ने मैसेज नहीं दिया, इससे घंटी नहीं बज पायी। वहाँ तैनात सुरक्षा गार्ड ने पालना स्थल में किसी को बच्ची छोड़कर जाते देखा।

सुरक्षा गार्ड ने तत्काल स्त्री व प्रसूति विभाग में जाकर सूचना दी। इस पर स्टाफ ने बच्ची को उठाकर बाल रोग विभाग में भर्ती कराया। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि बच्ची की देखभाल की जा रही है। वह पूरी तरीके से स्वस्थ है। महेश आश्रम जयपुर के संस्थापक योग गुरु देवेंद्र अग्रवाल की पहल पर यहाँ पालना स्थल स्थापित किया गया है।  21 अप्रैल को उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आश्रय पालना स्थल का लोकार्पण किया था।

ये भी पढ़े - अलीगढ़ : प्यार में अंधा हुआ लड़का, कर दिया अपने बाप की हत्या