रुद्रपुर: कृषक महोत्सव खरीफ 24 से, आयोजन की तैयारियां पूरी
रुद्रपुर, अमृत विचार। कृषि विभाग की ओर से ऊधमसिंह नगर जनपद में 24 अप्रैल से 3 मई तक कृषक महोत्सव खरीफ 2023 का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट में इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद डॉ. कलक्ट्रेट सभागार में किसानों के साथ गोष्ठी आयोजित होगी। इसमें किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी तीन रथों को हरी झंडी दिखाकर न्याय पंचायतों को रवाना करेंगे।
यह जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा ने बताया कि 25 अप्रैल को रुद्रपुर विकास खंड के न्याय पंचायत बरा, बगवाड़ा और बाजपुर के बरहैनी न्याय पंचायत में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 26 अप्रैल को सितारगंज के कल्याण नगर, रुद्रपुर के नारायणपुर, बाजपुर के सरकड़ा, 27 अप्रैल को सितारगंज के सिसौना, रुद्रपुर के बंडिया, कशीपुर के खड़कपुर देवीपुरा, 28 अप्रैल को सितारगंज के विरिया, रुद्रपुर के दरऊ और काशीपुर के कुंडेश्वरी न्याय पंचायत में गोष्ठी का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को सितारगंज के नानकमत्ता, गदरपुर के गोविंदपुर, काशीपुर के बांसखेड़ा, 30 अप्रैल को खटीमा के झनकट, गदरपुर के आनंद खेड़ा, जसपुर के भरतपुर, 1 मई को खटीमा के बिगराबाग, गदरपुर के बन्नाखेड़ा, जसपुर के अहमद नगर, 2 मई को खटीमा के खेतसंडा, बाजपुर के सरकड़ी, जसपुर के मेघवाल और 3 मई को खटीमा ब्लॉक के बंडिया, बाजपुर के चकरपुर और जसपुर के पूरनपुर न्याय पंचायत स्तर पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोष्ठी के दौरान किसानों के स्टॉल भी लगाये जाएंगे। इसमें उनको कई तरह की जानकारियां दी जाएगी।