अयोध्या : आग का कहर, 10 की गृहस्थी राख, दर्जनों बकरियां व मुर्गियां जिंदा जलीं

अयोध्या : आग का कहर, 10 की गृहस्थी राख, दर्जनों बकरियां व मुर्गियां जिंदा जलीं

अमृत विचार, अयोध्या । रुदौली विधानसभा के कलापुर मजरे रैछ ग्राम पंचायत में आग ने खूब कहर बरपाया, जिसकी चपेट में आकर 10 ग्रामीणों के घरों की गृहस्थी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। वहीं कई बकरियां, सुअर और मुर्गियां भी आग की चपेट में आ गई। मौके पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने पहुँचकर पीड़ितों का हाल जाना है। प्रशासन ने आग से हुए नुकसान का आंकलन किया।

जानकारी के मुताबिक रैछ गांव के कलापुर मजरा में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसकी चपेट में आकर रामबालक पुत्र शिव प्रसाद, विनय कुमार पुत्र रामबालक, रामबक्स पुत्र जगप्रसाद, जगप्रसाद पुत्र रामआसरे, छोटेलाल पुत्र रामबरन, परीलाल पुत्र रामबरन, भगौती पुत्र राम लखन, केसरी पुत्र अयोध्या प्रसाद, श्याम लाल पुत्र राम सुमिरन, राजकुमार पुत्र माताफेर के घरों की ग्रहस्थी, अनाज व नगदी जलकर खाक हो गई। वहीं जगप्रसाद व मौले की बकरियां व सुअर भी जलकर मर गईं।

वहीं विनय कुमार की भी मुर्गियां जिंदा जलकर खाक हो गई हैं। घटना की सूचना पाकर पहुचीं बाबा बाजार पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया है। घटना की जानकारी मिलने पर रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने भी मौके पर पहुँचकर पीड़ितों का हाल जाना और सरकारी सहायता के लिए प्रशासन को निर्देश दिया। वहीं तत्काल अपने पास से खाद्य सामाग्री, बर्तन, कपड़े व पन्नी का वितरण सुनिश्चित कराया। एसडीएम अंशुमान सिंह ने बताया कि मौके पर हल्का लेखपाल को भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद  सहायता प्रदान की जाएगी।

ये बी पढ़ें - अयोध्या : राम मंदिर निर्माण 80 प्रतिशत पूरा, जारी हुई विहंगम तस्वीरें