रायबरेली: खीरों के युवक की लखनऊ में ईंट से कूचकर हत्या, भाई को किया घायल

रायबरेली: खीरों के युवक की लखनऊ में ईंट से कूचकर हत्या, भाई को किया घायल

खीरों (रायबरेली) अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव रनापुर पहरौली निवासी एक सब्जी व्यवसाई युवक की तीन युवकों ने शुक्रवार की रात ईटों से कूचकर निर्मम हत्या कर दी। जबकि उसके छोटे भाई को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रनापुर पहरौली निवासी श्यामलाल साहू के तीन बेटे प्रियांशु (25), हिमांशु (21), नीलेश (18) लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में ज्वाला देवी मंदिर के पास रहकर सब्जी का ठेला लगाते हैं। इसके साथ ही हिमांशु ऑनलाइन सामग्री डिलीवरी का भी कार्य करता है। शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे नीलेश ठेले पर सब्जी बेच रहा था। 

इसी दौरान कृष्णा नगर लखनऊ के पारा निवासी लाला अपने तीन साथी युवकों के साथ सब्जी लेने गया। पैसे के लेनदेन को लेकर तीनों युवकों से नीलेश की कहासुनी होने पर उन युवकों ने नीलेश की जमकर पिटाई की। नीलेश ने अपने बड़े भाई हिमांशु को मामले की सूचना दी।भाई हिमांशु जैसे ही मौके पर पहुंचा, तीनों युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और ईटों से कूचकर हिमांशु की हत्या कर दी।

मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिमांशु को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतक हिमांशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल नीलेश को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा हैं। इस घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। 

स्थानीय कृष्णा नगर की पुलिस ने मृतक के पिता श्यामलाल साहू की तहरीर के आधार पर हत्यारोपी युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस घटना से मृतक हिमांशु की मां रानी साहू, पिता श्यामलाल साहू, भाई प्रियांशु साहू, नीलेश साहू, भाभी रामावती साहू, बहन सावनी साहू सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्थानीय पुलिस घटना के मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें:-निकाय चुनाव 2023: ताजमहल में भगवा को ‘न’, सपा की लाल टोपी और गमछे को ‘हां’