आगरा : जंगल में पड़ा मिला युवक का शव, हाथ में गुदा है अचल सिंह नाम का टैटू

आगरा : जंगल में पड़ा मिला युवक का शव, हाथ में गुदा है अचल सिंह नाम का टैटू

अमृत विचार, आगरा । शनिवार की सुबह सड़क के किनारे जंगल में एक युवक का शव पड़ा मिला। गाँव वालों ने देखा तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली। गाँव वालों ने अंदेशा जताया कि युवक की हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। घटना किरावली थाना क्षेत्र के नानपुर गांव का है, गांव के लोग उधर से निकले तो उनकी नजर उस पर पड़ी। लोगों ने पास जाकर देखा तो युवक के हाथ में अचल सिंह नाम का टैटू गुदा है। लोगों ने इसकी सूचना गांव में दी। खबर पाकर गांव के लोग एकत्रित होकर इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तथ्य संकलित किए। मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। इसके लिए आसपास के थाने, चौकी और सोशल मीडिया का सहारा भी ले रही है। प्रथम दृष्टया हत्या कर शव फेंके जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अलीगढ़ : नगर निगम का दावा फेल, मनाही के बावजूद सड़क पर पढ़ी गई नमाज