अलीगढ़ : नगर निगम का दावा फेल, मनाही के बावजूद सड़क पर पढ़ी गई नमाज

अलीगढ़ : नगर निगम का दावा फेल, मनाही के बावजूद सड़क पर पढ़ी गई नमाज

अमृत विचार, अलीगढ़ । जुमा अलविदा की नमाज जामा मस्जिद के साथ-साथ तमाम मस्जिदों में पढ़ी गई। शुक्रवार को रमजान महीने का आखिरी जुमा था। नमाज को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन चौकन्ना रहा। उधर, शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने सभी से मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने की अपील की थी। सड़कों पर नमाज पढ़ने के लिए मना किया था, लेकिन लोगों ने ऊपरकोट स्थित जामा मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ी। सड़क पर नमाज पढ़ने के विषय पर अधिकारियों की ओर से कहा गया कि पहले से व्यवस्थाओं में काफी सुधार हुआ है। लेकिन बावजूद उसके लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ा।

नगर निगम ने जुमा अलविदा और ईद की नमाज में पशुओं को न घुसने देने का दावा किया था, लेकिन उसका दावा फेल साबित हो गया। ऊपरकोट स्थित जामा मस्जिद के बाहर सड़क पर जब लोग नमाज पढ़ने के लिए मुसल्ला बिछा रहे थे, तभी एक कुत्ता घुस गया, जिसे पकड़ने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों के पसीने छूट गए।

ये भी पढ़ें - बहराइच : खेत की रखवाली करने गए किसान का मिला तालाब में शव