शाहजहांपुर: दो कर्मचारी ही दिखे पीपीई किट में...10 मिनट में खत्म की मॉक ड्रिल

शाहजहांपुर, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज समेत प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मॉक ड्रिल की खानापूर्ति की गई। हर जगह 11 बजे मॉक ड्रिल शुरू करनी थी, लेकिन समय का कोई ध्यान नहीं दिया गया। मार्क ड्रिल करने वाली टीम काफी विलंब से मेडिकल कॉलेज पहुंची और डॉक्टर आदि स्टाफ इंतजार करते रहे। वहीं 10 मिनट में मरीज को आक्सीजन देकर इलाज शुरू किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
राजकीय मेडिकल कालेज में कोरोना का मॉक ड्रिल मंगलवार को दिन में 11 बजे होना था। मेडिकल कालेज की नई बिल्डिंग में मॉक ड्रिल को लेकर डाक्टर, स्टाफ नर्स आदि स्टाफ समय से पहुंच गया था। लखनऊ से आने वाले नोडल अधिकारी का इंतजार किया जा रहा था। नोडल अधिकारी डॉ. अशोक रस्तोगी अपनी टीम के साथ एक बजे पहुंच गए।
इस दौरान 11 बजकर 45 मिनट पर एंबुलेंस से एक कोरोना का मरीज आया और गेट पर एंबुलेंस को खड़ा किया गया। किट पहने दो कर्मचारियों ने मरीज को उतारकर ब्हील चेयर से बेड पर ले जाकर लिटाया। डॉ. आदर्श राजवंशी ने मरीज से हालचाल लेने के बाद, तुरंत ब्लड प्रेशर चेक करने के बाद ड्रिप,आक्सीजन लगाई गई। 11 बजकर 55 मिनट पर मरीज का उपचार शुरू कर दिया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी और सीएमओ ने डाक्टर और स्टाफ से सवाल किया कि मरीज को किस तरह का इलाज देना चाहिए और जानकारी दी। डॉक्टर व सभी स्टाफ मास्क लगाए थे। नोडल अधिकारी अशोक रस्तोगी, सीएमओ आरके गौतम, सीएमएस शैलेंद्र सिंह आदि ने गैस प्लांट का निरीक्षण किया।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाप और दो बेटो की मौत