UP Board Exam 2025: मूल्यांकन केंद्रों में चेक हो रही बोर्ड की कॉपियां, जल्द जारी होगा रिजल्ट

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के सम्पन्न होने के बाद बुधवार 19 मार्च से मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय मूल्यांकन कार्य के प्रभावी तरीके से सम्पन्न करने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने मंडल के सभी जिलों में कंट्रोल रूम का गठन किया है। मंडल के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली और हरदोई में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के उत्तर पुस्तिकाओं के समयबद्ध मूल्यांकन के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। लखनऊ में इसकी स्थापना शिक्षा भवन में की गई है।
मंडलीय कंट्रोल रुम के प्रभारी की जिम्मेदारी मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी को दी गई है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में 3 अनुभवी शिक्षकों वन्दना तिवारी, नीलिमा द्विवेदी और प्रवेश सोनी को नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की समयबद्ध प्रगति और मानकों के पालन की निगरानी की जाएगी।
यह कार्य करेगा कंट्रोल रूम
प्रतिदिन जांची गई उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या, प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर बोर्ड स्तर से नियुक्त किये गए उप प्रधान परीक्षकों और परीक्षकों की संख्या, उनकी उपस्थिति, प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर उपनियंत्रक द्वारा नियुक्त परीक्षकों की संख्या, मूल्यांकन कार्य की प्रगति व मूल्यांकन प्रतिशत पर पैनी नज़र रखेगी। मूल्यांकन की प्रगति से मण्डलीय कन्ट्रोल रूम को लगातार सूचित करने के भी निर्देश दिये हैं।
कुल 23 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए
मण्डलीय कण्ट्रोल रूम प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों में स्थापित किये गए कुल 23 मूल्यांकन केंद्र जनपदवार बनाए गए हैं।
1-लखनऊ जनपद में कुल 5 मूल्यांकन केंद्र जिनमें 3 हाईस्कूल स्तर व 2 इंटर मीडिएट स्तर के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए हैं।
2- सीतापुर में कुल 4 जिनमें दो हाईस्कूल व दो इंटर स्तर के लिए हैं।
3-लखीमपुर खीरी जनपद में कुल 3 मूल्यांकन केंद्र जिनमें दो हाईस्कूल स्तर के लिए एक इंटर स्तर के लिए हैं।
4-उन्नाव जनपद में 4 मूल्यांकन केंद्र जिनमें दो हाईस्कूल व दो इंटर स्तर के लिए हैं।
5- रायबरेली जनपद में कुल 4 मूल्यांकन केंद्र जिनमे दो हाईस्कूल व दो इंटर स्तर के लिए हैं।
6-हरदोई जनपद में कुल 3 मूल्यांकन केंद्र जिनमे 2 हाईस्कूल स्तर व एक इंटर स्तर के हैं।
यह भी पढ़ेः IPL को लेकर तैयार लखनऊ, जानें कैसे पहुंचे इकाना स्टेडियम