बरेली: हेड कांस्टेबल की मूंछों के कायल हुए एसएसपी, पुरस्कार देकर किया सम्मानित
बरेली, अमृत विचार। बरेली में तैनात टर्नआउट प्रमोटेड हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा मूछों को लेकर मंगलवार को चर्चा में रहे। उन्हें देखकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी खुश हो गए। उन्होंने मनोज शर्मा को 1000 और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह और एएसपी विक्रम दहिया ने भी मनोज शर्मा की मूछों की जमकर तारीफ की।
मूंछें हो तो नत्थूलाल जैसी.. यह डायलॉग अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी में फिल्माया गया था। जब किसी की रौबदार मूंछों को कोई देखता है तो शायद उसके जहन में यह जरूर डायलॉग आता होगा। आज के दौर में भी ऐसी रौबदार मूंछें देखने को मिलती हैं। सेना और पुलिस की नौकरियों में रौबदार मूंछ रखने वालों को इनाम भी दिया जाता है।
घनी और झबरीली मूंछों से शख्स की एक अलग पहचान बन जाती है। बरेली में तैनात पुलिसकर्मी मनोज शर्मा ने भी रौबदार मूंछों से विभाग में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी मूंछों के पुलिस अधिकारी भी कायल हैं। आईजी दफ्तर में तैनात मनोज कुमार शर्मा को रौबदार मूंछों, साफ सुथरी वर्दी और बेहतर कार्यशैली के लिए पुरस्कृत किया गया है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी के कार्यालय में मंगलवार को एसपी सिटी राहुल भाटी व अन्य अधिकारियों ने मनोज शर्मा को पुरस्कृत किया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक हजार रुपये दिए गए हैं। मनोज शर्मा बीसलपुर जिला पीलीभीत के निवासी हैं। यहां सूर्या एनक्लेव में रहते हैं।
उनका कहना है कि उन्हें शुरू से ही रौबदार मूंछें रखने का शौक है। मनोज शर्मा जैसी रौबदार मूंछें रखना इतना आसान भी नहीं। विशेष रखरखाव से उनकी मूंछें रौबदार बनी हैं। मनोज ने बताया कि कॉलोनी में ही हेयर ड्रेसर अलीम उनकी मूंछों को हर तीसरे दिन सेट करता है। इसमें करीब पांच सौ रुपये महीने का खर्च आता है। पुलिसकर्मी मनोज की पत्नी अर्चना शर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: जान जोखिम में डाल कर हो रहा कुतुबखाना पुल निर्माण, मानकों की अनदेखी कर कराया जा रहा कार्य