बरेली: डेढ़ माह बाद कोर्ट के आदेश पर किशोरी के आत्महत्या की लिखी रिपोर्ट

फरवरी में युवती ने परेशान होकर फंदे से लटककर दी थी जान, पुलिस ने नहीं लिखी थी रिपोर्ट

बरेली: डेढ़ माह बाद कोर्ट के आदेश पर किशोरी के आत्महत्या की लिखी रिपोर्ट

सीबीगंज/बरेली, अमृत विचार। एक किशोरी ने परेशान होकर फंदे पर लटककर जान दे दी। युवती के पिता ने पुलिस और अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब करीब डेढ़ महीने बाद कोर्ट के आदेश पर सीबीगंज पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

एफआईआर के मुताबिक किशोरी के पिता ने बताया कि गांव में रहने वाले देव प्रकाश उर्फ नन्हे कुछ महीने पहले उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जिसकी रिपोर्ट सीबीगंज थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया था, लेकिन आरोपी पक्ष के लोग लगातार किशोरी के पिता से मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। वह आए दिन किशोरी पर फब्तियां कसते। 

बीती 26 फरवरी को रात 10 बजे आरोपी देव प्रकाश के पिता सोहन लाल साहू भाई संजीव, अनुज, प्रमोद, तेजपाल,गंगा प्यारी और रामस्वरूप पीड़िता के घर में घुस आए और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे, लेकिन जब पीड़ित ने इनकी बात मानने से इनकार कर दिया तो आरोप है कि सभी ने उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित किशोरी ने अपने परिवार के साथ यह सब होता देख तंग आकर कमरा बंद कर फंदा लगाकर जान दे दी। 

किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कभी सीबीगंज थाने तो कभी अधिकारियों के चक्कर लगाए लेकिन कहीं से बात नहीं बनी। जिसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर आठ आरोपितयों के खिलाफ दंगा करने, घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। इंस्पेक्टर सीबीगंज अशोक कांबोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: रंजिशन गेहूं की खड़ी फसल में लगाई आग, लाखों का नुकसान