Siblings Day: 'चाहें कितनी मुश्किल आएं, सच से पीछे नहीं हटेंगे', राहुल पर बोलीं प्रियंका गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘सिब्लिंग्स डे’ (भाई-बहन दिवस) पर राहुल गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए सोमवार को कहा कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है, जो अन्याय का सामना भी गरिमा के साथ करते हैं और चाहे कितनी भी मुश्किल आ जाए, लेकिन सच से पीछे नहीं हटेंगे।
‘सिब्लिंग्स डे’ दुनिया के कई हिस्सों में 10 अप्रैल को मनाया जाता है। इस मौके पर प्रियंका गांधी ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में राहुल गांधी के साथ अपनी जो तस्वीर साझा की है, उसमें वो बर्फ से ढंकी सड़क चलते दिख रहे हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी पर गर्व है और हमेशा रहेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे भाई हमेशा अच्छाई और करुणा के लिए खड़े होते हैं, चाहे उन पर कितना भी कीचड़ उछाला जाए। वह गरिमा के साथ अन्याय का सामना करते हैं। चाहे कितनी मुश्किलें आ जाएं, चाहे पीछे से खंजर मारा जाए या फिर चाहे खामोश करने के लिए ताकत का इस्तेमाल किया जाए, वह सच से पीछे नहीं हटेंगे।’’
यह भी पढ़ें- सिद्धारमैया ने सीआरपीएफ की परीक्षा केवल हिंदी और अंग्रेजी में कराने के फैसले पर उठाया सवाल