कल असम के डिब्रूगढ़ जाएंगे अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित

कल असम के डिब्रूगढ़ जाएंगे अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित

डिब्रूगढ़ (असम)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राज्य के डिब्रूगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शर्मा ने सोमवार को डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर शाह की अगवानी की और उसके बाद शाह पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश रवाना हो गए। शर्मा ने ट्वीट किया, “आज डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर उनका (शाह) स्वागत करना खुशी की बात थी। वह आज अरुणाचल प्रदेश जाएंगे और कल डिब्रूगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करने के अलावा असम में भाजपा के एक जिला कार्यालय का शिलान्यास करेंगे।” 

मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भवेश कालिता के साथ मिलकर सभा की तैयारियों की भी समीक्षा की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शर्मा के अलावा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और रामेश्वर तेली भी सभा में मौजूद रहेंगे। शाह इस यात्रा के दौरान ऊपरी असम के लिए भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय का भूमिपूजन भी करेंगे।

यह भी पढ़ें- राजस्‍थान पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, एक महीने में 13000 वांछित अपराधी गिरफ्तार: डीजीपी