मुरादाबाद: रमजान के तीसरे जुमे पर मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़, मुल्क व कौम की तरक्की की मांगी दुआ

जामा मस्जिद सहित शहर की अन्य मस्जिदों में अदा की गई जुमे की नमाज

मुरादाबाद: रमजान के तीसरे जुमे पर मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़, मुल्क व कौम की तरक्की की मांगी दुआ

मुरादाबाद, अमृत विचार। रमजान माह के तीसरे जुमे को शहर की सभी मस्जिदें नमाजियों से भरी रहीं। जामा मस्जिद में नायब शहर इमाम मुफ्ती सैय्यद फहद अली ने नमाज अदा कराई और शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने दुआ कराई। नमाजियों ने मुल्क व कौम की तरक्की की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने दुकानों से इफ्तार के सामान की खरीदारी की।

शुक्रवार को माह-ए-रमजान का 15वां रोजा और तीसरा जुमा रहा। जुमे की नमाज पढ़ने के लिए जामा मस्जिद में नमाजियों ने सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिया। एक बजे तक मस्जिद पूरी तरह से भर गई। एक बजकर दस मिनट पर नायब शहर इमाम मुफ्ती सैय्यद फहद अली ने खुतबा पढ़ा और एक बजकर 20 मिनट पर जुमे की नमाज अदा कराई। इसके बाद शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ कराई। 

शहर इमाम ने कहा कि माहे रमजान का दूसरा मगफिरत का अशरा चल रहा है। इसलिए सभी मुसलमान ज्यादा से ज्यादा इबादत करें। इसके अलावा शहर की शाही मस्जिद, तख्त वाली मस्जिद, मस्जिद नीम वाली, बड़ी मस्जिद और मस्जिद जिया खां समेत अन्य मस्जिदों में भी जुमे की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद रोजेदारों ने इफ्तारी की खरीदारी की। महिलाओं ने घरों में पकवान बनाए और दस्तरखान वसी किया।

बाजारों में तेज हुई ईद की खरीदारी, देर रात तक गुलजार रहे बाजार
 रमजान में खुदा की इबादत में मशगूल रहने वाले रोजेदार अब ईद की तैयारियों में जुट गए हैं। शहर से लेकर देहात तक सुबह से शाम तक बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही। मुख्य बाजारों में देर रात तक चहल-पहल रही है। इस बार ईद-उल-फितर का पर्व 22 या 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। शुक्रवार को रमजान के 15वें रोजे पर सुबह से ही चौमुखा पुल, टाउन हॉल, बुध बाजार, बाजार गंज, जीएमडी रोड, ताड़ीखाना, मंडी चौक, गलशहीद बाजार, ईदगाह और करुला के बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही। ईद के लिए बाजारों में देर रात तक खरीदारी हुई।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दिल्ली हाईवे पर बदमाशों ने लूटी बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता की कार, छानबीन में जुटी पुलिस