यूपी के 10 जिलों में खुलेंगे संस्कृत स्कूल, योगी सरकार का फैसला
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार प्रदेश के 10 जिलों में संस्कृत विद्यालय खोलेगी। सूत्रों के अनुसार इस आशय से जुड़ा फैसला योगी सरकार ने ले लिया है और जल्द ही इसपर काम शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष बजट में सरकार की तरफ से 100 करोड़ रुपये का प्रावधान संस्कृत शिक्षा को लेकर किया गया है, जिसे संस्कृत विद्यालय की मद में खर्चा जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक प्रदेश में गिने-चुने ही संस्कृत विद्यालय है, जिनमें विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते है।
सूत्रों के अनुसार जिन 10 जिलों में संस्कृत विद्यालय स्थापित किये जाएंगे उनमें वाराणसी, रायबरेली, शामली, मुरादाबाद, हरदोई ,अमेठी, एटा, जालौन, मुजफ्फरनगर और शाहजहांपुर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: लापरवाह अफसरों पर होगी कड़ी कार्रवाई, खराब प्रदर्शन वाले विभागों की लिस्ट तैयार